नई दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की इस वर्ष संपूर्ण रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि आईआईटी मद्रास दूसरे और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर है।
केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से तैयार रैंकिंग 2017 जारी कर दी है। इस रैंकिंग को मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां जारी किया।
गत वर्ष कई विवादों में घिरे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छठे स्थान पर ,बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय दसवें, दिल्ली विश्वविद्यालय पन्द्रहवें, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 19वें तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया 20वें स्थान पर है।
देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भी भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु पहले स्थान पर है जबकि जेएनयू इस श्रेणी में दूसरे तथा बीएचयू तीसरे स्थान पर है। दिल्ली विश्विद्यालय आठवें, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 11वें एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया 12 वें स्थान पर है।
इस साल से कॉलेजों की रैंकिंग भी शुरू हुई है जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस कॉलेज देश में पहले स्थान पर है। लोयला कॉलेज चेन्नई दूसरे स्थान पर और डीयू का श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स तीसरे स्थान पर है।
रैंकिंग स्पर्धा में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध सेंट स्टीफन कॉलेज, हिन्दू कॉलेज एवं दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने भाग नहीं लिया था।
इस रैंकिंग की स्पर्धा में 3319 संस्थानों ने भाग लिया था। राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क गत साल से शुरू हुआ था। इस वर्ष रैंकिंग की दो और श्रेणियां शुरू हुई हैं जिनमें एक कॉलेजों की रैंकिंग भी है, गत वर्ष चार श्रेणियों में रैंकिंग हुई थी।