नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने आयकर विभाग के एक निरीक्षक को पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि निरीक्षक पर आरोप है कि उसने नौ दिसंबर 2016 को एर्नाकुलम स्थित एक अस्पताल का दौरा किया था और आयकर से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी।
निरीक्षक ने मामला पक्ष में करने के लिये 10 लाख रूपए की मांग की थी, लेकिन बाद में पांच लाख रूपये की मांग की।
रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने फौरी कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और निरीक्षक को शिकायतकर्ता से पांच लाख रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को एर्नाकुलम में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सोमवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया गया।