उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के भोपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक मकान के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से मकान मालिक के बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य बीमार हो गए।
थानाधिकारी चांदमल ने बताया कि हीराबाग कालोनी में श्यामलाल चित्तोडा के मकान की सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे एक के बाद एक तीन मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए। मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा भी टैंक में उतरा ओर वह भी बेहोश हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम कर्मियों ने चारों को टैंक से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मकान मालिक के पुत्र विपिन चित्तोडा 40 और मजदूर नरेन् राठौड 35, गोपाल 35, और राजूराम 30 को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बीमार मजदूरों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।