नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द डिजिटल भुगतान सेवा क्षेत्र में उतर सकती है। इसकी शुरुआत वह भारत से करेगी। यह फेसबुक की इकाई है। फिलहाल व्हाट्सएप भारत में लेनदेन प्रमुख की नियुक्ति की तैयारी में है।
फरवरी में व्हाट्सएप के सह संस्थापक ब्रायन एक्टन ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी। इस बैठक में यह विचार विमर्श हुआ था कि कंपनी भारत के डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र में किस तरीके से योगदान दे सकती है।
भारत व्हाट्सएप के लिए सबसे बड़े बाजारों में से है। इसके एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं में से 20 करोड़ भारत में हैं।
व्हाट्सएप की वेबसाइट पर विज्ञापन के अनुसार कंपनी को तकनीकी और वित्तीय पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की तलाश है, जिसके पास यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई, पेंमेट एप और आधार नंबर के बारे में भी समझ हो।