मुंबई। महेश कुमार जैन ने गैर-निष्पादक आस्तियों एनपीए के बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाल लिया है।
आईडीबीआई बैंक का सोमवार को प्रभार संभालने वाले जैन नवंबर 2015 से चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का नेतृत्व कर रहे थे।
जैन को इंडियन बैंक के कायाकल्प का श्रेय जाता है और उन्होंने आईडीबीआई बैंक के प्रमुख किशोर करात के साथ पद की अदला बदली की है। किशोर करात अब इंडियन बैंक में चले गए हैं।
यह पहल सरकार के नगर स्थित इस बैंक के कायाकल्प करने के प्रयास का हिस्सा है जो बढ़ते कर्ज की स्थिति को झेल रहा है।
वित्त वर्ष 2016 में बैंक को 3,665 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे अधिक रहा। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बैंक ने 1,958 करोड़ रुपए के शुद्ध घाटा दिखाया है।