Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सनराइजर्स की कड़ी चुनौती से जूझना होगा 'चोटिल' आरसीबी को - Sabguru News
Home Breaking सनराइजर्स की कड़ी चुनौती से जूझना होगा ‘चोटिल’ आरसीबी को

सनराइजर्स की कड़ी चुनौती से जूझना होगा ‘चोटिल’ आरसीबी को

0
सनराइजर्स की कड़ी चुनौती से जूझना होगा ‘चोटिल’ आरसीबी को
IPL 2017 : injury hit Royal Challengers Bangalore take on Sunrisers hyderabad in opener
IPL 2017 : injury hit Royal Challengers Bangalore take on Sunrisers hyderabad in opener
IPL 2017 : injury hit Royal Challengers Bangalore take on Sunrisers hyderabad in opener

हैदराबाद। कुछ शीर्ष खिलाडिय़ों की चोटों से परेशान रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आईपीएल दस के शुरूआती मैच में यहां मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण कल के मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली कंधे की चोट की वजह से बाहर हैं जबकि डिविलियर्स पीठ दर्द से उबर रहे हैं।

यहीं नहीं आरसीबी को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी बेंगलुरू में अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए हैं और उनके भी पूरे सत्र से बाहर रहने की संभावना है।

कोहली के कल सहित शुरू के कुछ मैचों में नहीं खेलने की संभावना है और इसलिए टीम ने शेन वाटसन को अपना कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। आरसीबी का दारोमदार अब क्रिस गेल पर टिका है जो अगर चल गये तो फिर विरोधी टीम के धुर्रे उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारत के उदीयमान बल्लेबाज केदार जाधव की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है।

आस्ट्रेलिया के टी20 स्टार ट्रेविस हेड, भारतीय खिलाड़ी सचिन बेबी और मनदीप सिंह भी बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण बन गए हैं। आईपीएल 2017 की नीलामी में मोटी धनराशि पर खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के आने से आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हुई है।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल संभालेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे।

जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो वह पिछले साल के करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने के लिये प्रतिबद्ध है। हैदराबाद के पास आईपीएल के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक कप्तान डेविड वार्नर है जिन्होंने पिछले सत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व किया था।

विराट कोहली की खलेगी कमी, कई स्टार प्लेयर्स के बिना शुरू होगा IPL
वार्नर भले ही आस्ट्रेलिया के हाल में समाप्त हुए भारतीय दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था और हैदराबाद की तरफ से उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

वार्नर के साथ शीर्ष क्रम में शिखर धवन जिम्मेदारी संभालेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने के लिये बेताब हैं। धवन ने हाल में देवधर ट्राफी में अच्छा खेल दिखाया था।

मध्यक्रम में युवराज सिंह की उपस्थिति सनराइजर्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। मोएजेस हेनरिक्स, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं।

सनराइजर्स ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को टीम में शामिल किया है। आलराउंडर युवराज सिंह, हेनरिक्स, बेन कटिंग, मोहम्मद नबी और क्रिस जोर्डन से टीम को बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मैच रात आठ बजे से शुरू होगा।