Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत में Samsung Galaxy S8 और Samsung S8 plus स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन शुरू - Sabguru News
Home Breaking भारत में Samsung Galaxy S8 और Samsung S8 plus स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन शुरू

भारत में Samsung Galaxy S8 और Samsung S8 plus स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन शुरू

0
भारत में Samsung Galaxy S8 और Samsung S8 plus स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन शुरू
samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech
samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech
samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech

(सैमसंग) के अभी हाल ही US के बाज़ारों में पेश किये गए सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोंस को अब भारत में भी प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आपको बता दें कि आप इन स्मार्टफोंस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर कीमत की चर्चा करें तो भारत में सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग क्रमश: Rs. 46,800, Rs. 54,500 होने वाली है।

 

samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech
samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech

जैसा कि आप जानते ही हैं अभी हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोंस को न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान इन्हें US के बाज़ार में पेश कर दिया गया था। ये स्मार्टफोंस क्रमश: 5.8-इंच और 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किये गए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा था कि इन्हें कनाडा, साउथ कोरिया जो सैमसंग की होम कंट्री है, और US में सेल के लिए पहली बार 21 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा,

इसके अलावा कहा गया था कि इसके बाद इन्हें भारत के साथ अन्य बाज़ारों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। और अब आपको बता दें कि भारत में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन स्मार्टफोंस के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि जल्द ही भारतीय लोगों को भी सैमसंग का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन मिल जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग Galaxy S8 में 5.8-इंच क्वाडएचडी और Galaxy S8+ 6.2-इंच क्वाडएचडी का सुपर एमोलेड प्रेशर सेंसेटिव डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट अनुपात 18:9 है। हमें एलजी जी6 में इसी अनुपात वाला डिस्प्ले देखने को मिला था। इन दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन कुछ मार्केट में कंपनी एक्सीनॉस 8895 चिपसेट वाला हैंडसेट बेचेगी।

samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech
samsung opens doors on galaxy s8 s8 pre registration in india tech

सैमसंग Galaxy S8 और सैमसंग Galaxy S8+ में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही हैंडसेट 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 नॉगट पर कार्य करेंगे डुअल सिम स्लॉट से लैस होंगे।

इन फोंस में 12-मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा LED फ़्लैश, f/1.7 अपर्चर के साथ मिल रहा है। आपको बता दें कि इसके साथ ही आपको 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ मिलेगा। आपको बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाले फोंस हैं।

सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ को आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। जिसका मतलब है कि ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होंगे। वहीं, Galaxy S8 और Galaxy S8+ में क्रमश: 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े:-