Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धुरंधरों के सम्मान के साथ शुरू हुआ तमाशाई क्रिकेट का जलसा - Sabguru News
Home Breaking धुरंधरों के सम्मान के साथ शुरू हुआ तमाशाई क्रिकेट का जलसा

धुरंधरों के सम्मान के साथ शुरू हुआ तमाशाई क्रिकेट का जलसा

0
धुरंधरों के सम्मान के साथ शुरू हुआ तमाशाई क्रिकेट का जलसा
IPL 2017 opening ceremony gets tournament off to an entertaining start
IPL 2017 opening ceremony gets tournament off to an entertaining start
IPL 2017 opening ceremony gets tournament off to an entertaining start

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र का आगाज बुधवार को सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेट के चार दिग्गजों के सम्मान के साथ हुआ जबकि उद्घाटन समारोह में हमेशा की तरह ग्लैमर का जलवा नहीं रहा।

ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री एमी जैकसन ने उद्घाटन समारोह से पहले बालीवुड गीतों पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

इसके बाद तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने गोल्फ कार्ट पर मैदान का चक्कर लगाया। तेंदुलकर और लक्ष्मण एक कार्ट में थे जबकि गांगुली और सहवाग दूसरी में।

IPL 2017 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

तेंदुलकर जब मैदान के बीच पहुंचे तो दर्शक दीर्घा में काफी शोर मचा। दर्शकों ने चारों का तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ अभिवादन किया।

भारत के एक और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी सम्मानित किया जाना था लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ व्यस्त होने के कारण वह नहीं पहुंच सके।

लक्ष्मण को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने स्मृति चिन्ह दिया जबकि गांगुली को बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने सम्मानित किया।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सहवाग को और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तेंदुलकर को सम्मानित किया।

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के मैदान में आने से पहले आठों कप्तानों को एमसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट पर हस्ताक्षर करते तस्वीरें दिखाई गई। वार्नर ने कोहली को एक सोवेनियर दिया।