नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया कि विशिष्ट पहचान संख्या आधार के आंकड़ें सरकारी सर्वर में पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और उससे इन आंकड़ों के कभी चोरी होने का कोई प्रमाण नहीं है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल में आधार आंकड़ों के चोरी होने का मुद्दा उठाए जाने पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आधार के सिस्टम से कहीं कोई आंकड़ों के चोरी होने की कोई सूचना नहीं है।
आधार का सिस्टम पूर्णत: सुरक्षित है और उससे डेमोग्राफिक या बॉयोमेट्रिक डाटा कोई चोरी ना कभी हुई है और ना ही होने की कोई गुंजाइश है।
उन्होंने कहा कि आधार डाटा की सुरक्षा का मसला सरकार के एक परामर्शी जारी होने के बाद उठा है। सरकार ने आधार के डाटा के साथ बैंक खाता नंबर, आधार नंबर आदि पूरा प्रकाशित करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी के मामले का उल्लेख किए जाने पर उन्होंने कहा कि धोनी दंपती आधार कार्ड के एनरोलमेंट के लिए एजेंट को घर बुलाया था और उसने स्लिप के साथ फोटो खिंचवाई थी। इस बात का विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण से कोई लेना देना नहीं है।
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद एम बी राजेश ने कहा कि आधार का डाटा लीक हो रहा है और सरकार आधार डाटा की सुरक्षा में पूरी तरह से विफल रही है।