जयपुर। राजस्थान राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने उत्तरप्रदेश के आगरा में अवैध भ्रूण जांच मामले में एक महिला चिकित्सक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी दल ने आगरा निवासी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या गुप्ता (55) नर्स मनोरमा (30) दलाल रामकिशोर यादव (44) एवं धौलपुर निवासी एवं दलाल प्रभुदयाल (40) को इस मामले में गिरफ्तार कर उपयोग में ली गई पंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली गई है।
जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी दल ने तीसरे प्रयास में इन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि चंबलपुरी इलाके का दलाल प्रभुदयाल के बारे में भ्रूण भलग जांच कराने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों को भरतपुर के पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया जाएगा।