![अपराशक्ति खुराना के साथ काम करेंगी शमिता शेट्टी अपराशक्ति खुराना के साथ काम करेंगी शमिता शेट्टी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/Shamita-Shetty.jpg)
![Shamita Shetty to pair with dangal actor aparshakti Khurana for web series](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/Shamita-Shetty.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी एक वेब श्रृंखला में अभिनेता अपराशक्ति खुराना के साथ काम करेंगी।
शमिता ने सोशल मीडिया पर लिखा था, मैं सबसे ज्यादा जो करना पसंद करती हूं उसे कर रही हूं। काम पर हूं, नई शुरुआत.. मैं खुश हूं।
वायाकॉम 18 के एप वूट पर इसका प्रसारण होगा। इस श्रृंखला के जरिए शमिता डिजिटल दुनिया में आगाज करने जा रही हैं। इस वेब श्रृंखला में गौरव पांडे और रिद्धिमा पंडित भी हैं।