नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल चालू वित्त वर्ष में 4,300 करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश करेगी। कंपनी का अगले वित्त वर्ष के अंत तक 75,000 वाईफाई हॉटस्पॉट का लक्ष्य है।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक पुस्तक के विमोचन तथा कंपनी के नेटवर्क विस्तार समारोह के मौके पर कहा कि उद्योग में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए बीएसएनएल की उपस्थिति जरूरी है और यह उपभोक्ताओं के हित में है।
अभी तक उन्होंने 5,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए हैं। इस वित्त वर्ष में 35,000 और वाईफाई हॉटस्पॉट लगाएंगे और उसके बाद 35,000 और वाई फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने निजी क्षेत्र की दो कंपनियों के साथ भागीदारी में 5,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए हैं।
अगले 35,000 वाईफाई हॉटस्पॉट के लिए कंपनी इस वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
यह भी पढें
गैजेट्स, मोबाइल संसार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें
नौकरी और रिजल्ट के लिए यहां क्लीक करें
अजब गजब व रोचक खबरों के लिए यहां क्लीक करें