हैदराबाद। स्टार ऑलराउंडर युवराज भसह ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपनी मैन विजेता पारी के बाद कहा है कि भारतीय टीम में वापसी की वजह से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और इसीलिए वह इतना खुलकर प्रदर्शन कर सके हैं।
युवराज ने आईपीएल 10 के पहले मुकाबले में अपनी टीम हैदराबाद के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मात्र 27 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी जो उनका आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है।
गत चैंपियन हैदराबाद ने यह मैच 35 रन से जीता था जिसमें युवराज को मैन आफ द मैच चुना गया। भारतीय बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा मैंने अपनी बल्लेबाजी का मजा उठाया। पिछले कुछ वर्षाें से मेरे खेल में काफी उतार चढ़ाव आया है लेकिन भारतीय टीम में वापसी से मुझे काफी मदद मिली है।
उन्होंने कहा मैं अब पूरी तरह खुलकर खेल रहा हूं और चयन का ख्याल मुझे डराता नहीं है। मैं केवल स्थिति के हिसाब से खेल रहा हूं और खुलकर खेलना चाहता हूं। युवराज को जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और ट््वंटी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 2016-17 रणजी ट्राफी में भी जगह बनाई थी।
युवराज के लिए आईपीएल 10 में उनका नया हेयरस्टाइल भी काफी भाग्यशाली साबित हुआ। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा हर बार आईपीएल में आपको नए हेयरस्टाइल के साथ आना चाहिये ताकि कुछ नया लगे। मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम कर रहा हूं और शॉर्ट बाल तथा स्लोअर बॉल को खेलने की कोशिश कर रहा हूूं।
वहीं कप्तान डेविड वार्नर ने भी युवराज की तारीफ की जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरें। उन्होंंने कहा युवी को ऐसे खेलते देखना कमाल था। मैं इसी युवी को टीवी पर देखा करता था। वह बहुत अच्छे शाट्स खेलते हैं। हम इसीलिए उन्हें चौथे नंबर पर खेला रहे हैं। यदि वह पांच-छह बार और ऐसा कर देंगे तो फाइनल तक हमारा रास्ता आसान हो जाएगा।
यह भी पढें
आईपीएल 10 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
गैजेट्स, मोबाइल संसार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें
नौकरी और रिजल्ट के लिए यहां क्लीक करें
अजब गजब व रोचक खबरों के लिए यहां क्लीक करें
टूर एंड ट्रेवल्स संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें