नई दिल्ली। इस वर्ष अपनी जमीन पर अंडर-17 फुटबाल विश्वकप आयोजित करने जा रहे भारत की सीनियर फुटबाल टीम ने 31 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए ताजा जारी फीफा रैंकिंग में 101वां स्थान हासिल कर लिया है जो उसकी दो दशकों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) ने गुरूवार को अपनी रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय सीनियर फुटबाल टीम 31 स्थान उठकर 101वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है। मार्च में भारत 132वें स्थान पर था। भारत आखिरी बार वर्ष 1996 में भी 101वें पायदान पर पहुंचा था।
इसी के साथ भारतीय टीम अब एशिया में 11वें नंबर की टीम भी बन गई है। एशिया में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की टीम फिलहाल ईरान है जिसकी मौजूदा रैंङ्क्षकग 28 है। भारतीय टीम ने वर्ष 1996 में फरवरी में अपनी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग हासिल की थी।
इससे पहले वर्ष 1993 में भारत 99वें, इसी वर्ष अक्टूबर में 100वें स्थान पर पहुंचा था। वह दिसंबर 1993 और अप्रैल 1996 में भी 100वें पायदान पर रहा था।