न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक उद्यमी के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के स्टार्टअप में एयरोस्पेस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों- बोइंग और जेटब्ल्यू ने निवेश किया है। इस स्टार्टअप का उद्देश्य वैकल्पिक प्रणोदन विमान विकसित करना है।
वाशिंगटन के किर्कलैंड में आशीष कुमार ने तीन साल पहले ‘जुनुम एयरो’ नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था। यह एक इलेक्ट्रिक हाइब्रिड एयरक्राफ्ट विकसित करने पर काम कर रहा है जिसमें एयरोस्पेस के विभिन्न अनुप्रयोगों के प्रदर्शन एवं दक्षता में सुधार करने की क्षमता हो।
कुमार ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मेरे पास जेटब्ल्यू और बोइंग जैसे समर्थक हैं।
कुमार ने कहा कि हम इन दोनों कंपनियों से लगभग एक साल से जुड़े हैं और दोनों ही क्षेत्रीय हवाई यात्रा के अवसर को विकसित करने के लिए हमारी ही तरह उत्साहित हैं।
यह स्टार्टअप बड़ी कंपनियों से मिल रहे वित्तपोषण का उपयोग करके खुद के प्रस्तावित क्षेत्रीय विमान बनाना चाहती है। यह विमान 10-50 लोगों को लेकर 1,000 मील तक उड़ सकता है।
‘जुनुम एयरो’ पर दिए गए कुमार के प्रोफाइल के अनुसार वह माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, डेल और मैक्किंजे में नेतृत्व की भूमिका में रहे हैं। उन्होंने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। अपने शुरुआती करियर में कुमार ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर सेवा दी थी।