नई दिल्ली: भारतीय कंपनी Swipe ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन Swipe Konnect Neo 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं| इस स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रूपए की कीमत से शुरू हैं|
स्वाइप कनेक्ट नियो 4जी ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है व डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 4 इंच डब्ल्यूवीजीए (480×800 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और रैम 512 एमबी है। इस फोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
चलिए अब हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं-
→ Display – 4.00-inch
→ Processor – 1.5GHz quad-core
→ Front Camera – 1.3 megapixel
→ Resolution – 480×800 pixels
→ RAM – 512MB
→ OS – Android 6.0
→ Storage – 4GB
→ Rear Camera – 5-megapixel
→ Battery Capacity – 2000mAh
READ MORE:
→ 3GB रेम, 18 MP कैमरा और 32GB मेमोरी के साथ लॉन्च होगा BLACKBERRY का ये शानदार स्मार्टफोन!
→ आम आदमी के बजट की कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो उड़ा देंगे आपके होश!
→ ये हैं दुनिया का सबसे छोटा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत!