नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने बिक्री एवं सेवा नेटवर्क का विस्तार करते हुए गाजियाबाद में आदिव फोर्ड शोरूम खोला है।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार फोर्ड की यह नई डीलरशिप, आदिव फोर्ड 29,600 वर्ग फुट में फैली है। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को अलग-अलग अनुभव देने के लिए बिक्री और सेवा की सुविधा पूरी तरह से 24 सर्विस से लैस है। इस शोरूम में फोर्ड इको स्पोर्ट, फोर्ड एंडिवर, फोर्ड अस्पायर और फिगो आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।
आदिव फोर्ड का उद्घाटन करते हुए फोर्ड इंडिया के कार्यकारी अधिकार( बिक्री एवं विपणन) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि हर नए शोरूम या सर्विस सेंटर के साथ हम अपने ग्राहकों के नजदीक पहुंच रहे हैं और उन्हें श्रेष्ठ सेवाएं देकर उनका विश्वास जीत रहे हैं।
चाहे हमारा विश्वस्तरीय उत्पाद पोर्टफोलियो हो या फिर किफायती सेवा, हम आदिव फोर्ड जैसे साझेदारों के सहयोग से अपने ग्राहकों को विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।
उल्लेखनीय है कि फोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सर्विस चार्ज एवं कलपुर्जों की कीमतों के लिए कॉस्ट कैलकुलेटर सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को फोर्ड डीलरशिप पर सर्विस बुक करने से पहले ही समय-समय पर होने वाली मेंटेनेंस तथा कलपुर्जों के खर्च के बारे में जानकारी दी जाती है। कॉस्ट कैलकुलेटर के द्वारा ग्राहक वेब-कोट का भप्रट-आउट लेकर आदिव फोर्ड पर जा सकते हैं।
यह भी पढें
न्यूू गैजेट्स के बारे जानने के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें