Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान खूबसूरत जगह है, वैश्विक आतंकवाद का केंद्र नहीं : एनएसए - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान खूबसूरत जगह है, वैश्विक आतंकवाद का केंद्र नहीं : एनएसए

पाकिस्तान खूबसूरत जगह है, वैश्विक आतंकवाद का केंद्र नहीं : एनएसए

0
पाकिस्तान खूबसूरत जगह है, वैश्विक आतंकवाद का केंद्र नहीं : एनएसए
Pakistan a beautiful place, not a center of global terrorism : NSA
Pakistan a beautiful place, not a center of global terrorism : NSA
Pakistan a beautiful place, not a center of global terrorism : NSA

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जांजुआ ने देश को ‘वैश्विक आतंकवाद के केंद्र’ में एक खतरनाक देश बताने वाले नजरिए को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘अनगिनत हनीमून रिसॉट्स’ वाला खूबसूरत देश है।

जांजुआ ने कहा कि देश को लेकर जो नजरिया बनाया जा रहा है वह वास्तविकता से परे है और पाकिस्तान की असली तस्वीर को विश्व के समक्ष पर्याप्त रूप से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘डॉन’ ने जांजुआ के हवाले से कहा कि विश्व को लगता है कि हम अफगानिस्तान में हस्तक्षेप कर रहे हैं…कि हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा चुकी है…तालिबान को लेकर हम दोहरा खेल खेल रहे हैं…पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में पाकिस्तान अनगिनत हनीमून रिसॉर्टस वाला खूबसूरत देश है। जांजुआ ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि तथ्यों का पता लगाए बिना पाकिस्तान पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान ने अलकायदा और दाएश का गठन किया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के अस्तित्व के लिए पाकिस्तान संघर्ष करता रहा है।

जांजुआ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को लेकर कभी दोहरी नीति नहीं अपनायी है जबकि तालिबान जिहाद के नाम पर पाकिस्तानियों का इस्तेमाल करता रहा है।

सउदी सैन्य गठबंधन के प्रमुख के रूप में पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की नियुक्ति के बारे में जांजुआ ने कहा कि जनरल शरीफ एक सुन्नी गठबंधन का नेतृत्व नहीं करने वाले हैं।