Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
YAHA DARATI HAI GUDIYA | आईलैंड आॅफ डॉल, जहां डराती हैं गुड़ियाएं
Home Azab Gazab आईलैंड आॅफ डॉल, जहां डराती हैं गुड़ियाएं

आईलैंड आॅफ डॉल, जहां डराती हैं गुड़ियाएं

0
आईलैंड आॅफ डॉल, जहां डराती हैं गुड़ियाएं

रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-धजे गुड्डे-गुड़िया देखकर रोते हुए हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है। लेकिन मैक्सिको का के ला इस्ला दे ला म्यूनेकास आईलैंड में सजी गुड़ियाएं अच्छे से अच्छे निडर के रोंगटे खड़े कर देती हैं। असल में इस आईलैंड के किसी पेड़ पर गुड़िया का पैर है तो किसी पेड़ पर हाथ या फिर कुछ पेड़ों पर लटकी गुड़ियाओं की तो आंखें ही नहीं हैं।

ऐसा अनोखा मंदिर जहां मूर्तियों के बोलने की आती है आवाज

बद से बदतर हालातों में लटकी इन गुड़ियाओं को देखकर अचंभा होता है कि बच्चों को मुस्कुराने की वजह देने वाली गुड़िया की सूरत किसी को हंसाने के बजाए डरा भी सकती है! दुनियाभर में ‘आईलैंड आॅफ डॉल’ के नाम से मशहूर यह आईलैंड डार्क टूरिज्म (भूतिया पर्यटन स्थल) के लिए रोचक और रहस्मय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।

ऐसा शिवलिंग जिसके आकार में हर साल होती है बढ़ोतरी

हालांकि इस आईलैंड का गुड़ियों के आईलैंड में बदलने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। यही वजह है कि यहां टूरिज्म को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जैसे कि मैक्सिको के लोकल टीवी चैनल के साथ ही डिस्कवरी जैसे चैनल्स इस पर डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं।

महासमुंद : अंतिम संस्कार के बाद लौट आई मृतका!

दक्षिणी मैक्सिको में स्थित के यह आईलैंड दुनिया में इन गुड़ियों के साथ ही अच्छे खासे नहरों का नेटवर्क भी है, जहां रंग-बिरंगे फूलों का नजारा और बोटिंग का अनुभव इसे बाकी आईलैंड्स के जैसा होने का अहसास दिलाते हैं।

कहानी में छुपा रहस्य

इस आईलैंड कि सैर हर पर्यटक के जेहन में एक सवाल जरूरी खड़ा करती है कि क्या बच्चों को हंसाने वाली गुड़िया कभी इतनी भयानक हो सकती है कि बड़े से बड़े निडर को रोंगटे खड़े हो जाएं? असल में दक्षिणी मैक्सिको स्थित ‘ला इस्ला दे ला म्यूनेकास’ आईलैंड का नाम स्पेनिश भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘गुड़ियों का आईलैंड’।

हालांकि पहले यह आईलैंड भी दुनिया के बाकी आईलैंड्स ही तरह प्राकृतिक नजारों और शानदार समुद्री किनारों के लिए जाना जाता था। पर डॉन जुलियन नामक साधु के इस आईलैंड पर आने के बाद यहां का नजारा बिल्कुल बदल गया।

विवाह समारोह में ‘रसगुल्ले’ पर मचा दंगल, बैरंग लौटी बारात

माना जाता है कि करीबन 50 साल पहले जुलियन परिवार छोड़कर इस आईलैंड पर रहने आए और यहां की देख-रेख करने लगे। जब जुलियन इस आईलैंड को घर बना रहे थे, तभी एक नहर के किनारे छोटी बच्ची को डूबते देखा। इससे पहले कि वह उस बच्ची को बचा पाते, उसने दम तोड़ दिया और तभी से उस बच्ची की आत्मा जुलियन को सताने लगी।

यही वजह थी कि बच्ची की याद में और उसकी आत्मा की शांति के लिए उन्होंने हर राह में, किसी भी स्थिति में मिलने वाली गुड़िया को, ज्यों का त्यों पेड़ों पर लगाना शुरू कर दिया। इस तरह आईलैंड धीरे-धीरे गुड़ियों की संख्या बढ़ती गई और यह ‘गुड़िया का आईलैंड’ के नाम से पहचाने जाने लगा।

HOT NEWS UPDATE देखे इन लड़कियों के हॉट लुक्स

पहले-पहल साधारण कपड़े, टोपी और चश्मा लगाए रखने वाला साधु यहां आने वाले हर पर्यटक का स्वागत करता था। हालांकि पर्यटकों को तो यहां रखी गई सभी गुड़ियाएं डरावनी लगती थीं लेकिन जुलियन के लिए यह रक्षक की तरह थीं। जुलियन पर्यटकों को यहां घुमाता और आईलैंड कि हर खास पहलू को पर्यटकों को दिखाता था।

यह भी संयोग है कि वर्ष 2001 में जुलियन ने भी उसी नहर के करीब दम तोड़ दिया, जहां उस बच्ची ने दम तोड़ा था और तभी से यह आईलैंड दुनियाभर में सबसे डरावने पर्यटन स्थलों में से एक गिना जाने लगा है।

HOT NEWS UPDATE नोकिआ का नया स्मार्ट फ़ोन हुआ launched

कहीं आंखें निकली है, तो कहीं बिखरे है बाल

 

किसी की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान होते हुए या फिर किसी की याद में इमारत के निर्माण के बारे में बहुत पढ़ा-सुना होगा! पर किसी की आत्मा की शांति के लिए गुड़ियाओं को पेड़ पर लटकाना अजीबो-गरीब लगता है।

जुलियन ने डूबी हुई बच्ची की आत्मा की शांति के लिए गुड़ियाएं लगाने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने आस-पास के इलाके में गुड़ियाओं की तलाश की, लोगों से मांगी, कचरे से छानी। यहां तक कि नहरों में बही हुई गुड़ियाएं निकालीं और पेड़ों पर ज्यों का त्यों लटका दिया। इसके साथ ही, जुलियन ने यहां सब्जियां उगानी शुरू कीं ताकि इस आईलैंड के|

HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया का सबसे slimest स्मार्टफ़ोन इस वीडियो में

निवासी सब्जियों के बदले गुड़ियां दे जाएं। आज जुलियन का परिवार इस आईलैंड कि देख-रेख में जुटा हुआ है। यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि यह आईलैंड अब सिर्फ मैक्सिको के पर्यटकों को ही नहीं वरन विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को इन गुड़ियाओं को काफी गौर से और करीब से देखने का मौका मिलता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE