कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक निजी पॉलीक्लीनिक में एक दिल के मरीज को एंटी-रेबीज का टीका दे दिया गया, जिसके बाद वह बीमार हो गया।
नादिया जिले के चकदाह निवासी विद्युत सरकार शनिवार सुबह इलेक्टोकार्डियोग्राम (ईसीजी) के लिए सीबीडीए पॉलीक्लिनिक गए थे, लेकिन वहां के एक सहायक ने उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन दे दिया।
सरकार ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने मुझसे ईसीजी कराने के लिए कहा, क्योंकि मेरे दिल की हालत गंभीर थी। लेकिन जब मैं क्लिनिक गया तो उन्होंने इसके बजाय मुझे एंटी रेबीज टीका लगा दिया। इससे मैं बीमार पड़ गया और इस घटना के बाद मुझे एलर्जी की समस्या है।
पॉलीक्लिनिक के प्रबंधक ने गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह गलती दोनों मरीजों के आखिरी नाम एक जैसे होने के कारण सहायक को हुई गलतफहमी की वजह से हुई।
हालांकि इस घटना के बाद क्लीनिक प्रबंधन ने सहायक को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।
प्रबंधक ने कहा कि हमने अपनी तरफ से हुई गलती स्वीकार कर ली है। इंजेक्शन देने के दौरान सहायक को ज्यादा सावधान रहना चाहिए था। हमने उसे बीते शनिवार से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।