Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मृत्युदंड को जायज ठहराया - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मृत्युदंड को जायज ठहराया

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मृत्युदंड को जायज ठहराया

0
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मृत्युदंड को जायज ठहराया
Pakistan justified Kulbhushan Jadhav death sentence
Pakistan justified Kulbhushan Jadhav death sentence
Pakistan justified Kulbhushan Jadhav death sentence

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के कथित जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को जायज ठहराते हुए कहा है कि इस्लामाबाद खुद को बाहरी खतरों से बचाने में सक्षम है।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में कहा कि पाकिस्तान इस तरह के तत्वों से सख्ती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ भारत द्वारा दी गई चेतावनी के जवाब में उन्होंने कहा कि हम अपने देश की रक्षा हर कीमत पर करेंगे।

आसिफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने और जासूसी के आरोपी जाधव के मामले की सुनवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई।

उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जो कानून के विरुद्ध हो। तीन महीने तक मामले पर सुनवाई चली। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान देश के खिलाफ काम करने वालों के प्रति नरमी नहीं बरतेगा।

भारत ने जाधव को फांसी दिए जाने की स्थिति में पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

भारत ने इस बात से भी इनकार किया है कि जाधव पाकिस्तान में भारत के जासूस थे और कहा है कि जाधव को ईरान से गिरफ्तार किया गया है।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को दोहराया है कि अगर जाधव को फांसी की सजा दी जाती है तो इसे पूर्वनियोजित हत्या माना जाएगा।