वाशिंगटन। अमरीका में दस लाख से अधिक भारतीयों ने वर्ष 2015 में सैर सपाटे पर लगभग 12 अरब डॉलर खर्च किए हैं।
‘ब्रैंड यूएसए’ के सीईओ एवं अध्यक्ष क्रिस थॉमसन ने कहा कि वर्ष 2015 में 11.2 लाख भारतीय पर्यटकों ने अमेरिका में 12 अरब डॉलर खर्च किए जो बाजार में खर्च राशि के लिहाज से सातवें नंबर पर है। हमारे भारतीय दोस्त जब यहां आते हैं तो वे यहां लंबे समय तक रहते हैं और हमारे अन्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की तुलना में काफी पैसे खर्च करते हैं।
‘ब्रैंड यूएसए’ ने इस साल अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हुए घृणित अपराधों के बावजूद भारतीयों को अमरीका आने के लिए आकर्षित करने के वास्ते एक डिजिटल अभियान शुरू किया है। थॉमसन ने कहा कि अभी किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। औसत रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक अमरीका में 4,500 डॉलर खर्च करते हैं।
थॉमसन ने कहा कि मुझे पता है कि भारतीयों द्वारा खर्च की गई राशि अन्य की तुलना में अधिक है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार भारतीय अमरीका में अपनी हर यात्रा पर औसतन 7000 डॉलर खर्च करते हैं और वे देश में औसतन 35 से अधिक रातें बिताते हैं।
वहीं, अमरीका के वाणिज्य विभाग के अंतरराष्ट्रीय उद्योग प्रशासन की ओर से हाल में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार चीन के पर्यटक अमरीका में 37 से अधिक रातें बिताने के साथ ही करीब 7486 डॉलर खर्च करते हैं।