नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस बुधवार को उनके बेटे शिव मेनन से पूछताछ कर सकती है। पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने मीडिया को बताया कि शिव मेनन दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्होंने उनसे जल्द से जल्द जांच से जुड़ने के लिए कहा है।
बस्सी ने कहा कि हमें पता है कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं। उनसे जल्द से जल्द जांच से जुड़ने के लिए कहा गया है। उनसे बुधवार को पूछाताछ की जा सकती है। दुबई में रह रहे शिव, सुनंदा के पूर्व पति के बेटे हैं।
दिल्ली पुलिस की टीम हत्या की जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर, उनके कार्यालय के कर्मचारी और करीबी मित्रों से भी पूछताछ की गई है।
पुलिस ने सुनंदा के कई मित्रों से भी पूछताछ की है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह तथा राहुल कंवल भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शिव को 29 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया था। उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या सुनंदा ने मौत से पहले उन्हें कुछ बताया था। 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक आलीशान होटल में सुनंदा का शव मिला था। पुलिस ने इस साल एक जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।