गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी के रानोज पेगु ने गुरुवार को असम की धेमाजी सीट पर जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग के अनुसार पेगु ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबुल सोनोवाल को 9,000 से भी अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
पेगु ने रविवार को हुए उपचुनाव में पड़े कुल 1,50,029 वोटों में से 75,217 वोट हासिल किए, जबकि सोनोवल को 65,932 वोट प्राप्त हुए।
भाजपा विधायक प्रधान बरुआ के लखीमपुर से लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद धेमाजी सीट रिक्त हो गई थी।
बरुआ ने 2016 विधानसभा चुनाव में अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंदी को 19,000 से भी अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। इस हिसाब से इस बार भाजपा की जीत में मतों का अंतर घटा है।