नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ फोटो शूट करने के लिए डिजाइनर ब्रांड ‘हाउस ऑफ कोटवारा’ के साथ करार करने वाली डिजाइनर सुनीता शेखावत का मानना है कि भारतीय शिल्प अतुलनीय है। उनका कहना है कि भविष्य में डिजाइन बनाने में सक्षम होने के लिए अतीत से सीखना होगा और उसका सम्मान करना होगा।
शेखावत ने कहा कि कोटवारा शिल्प की समृद्धि अतुलनीय है। कुंदन-मीना, शिल्प कौशल और समृद्ध इतिहास को कलारूप माना जाता है।
उन्होंने कहा कि ब्रांड का मानना है कि भविष्य में डिजाइन बनाने के लिए अतीत से सीखना होगा और उसका सम्मान करना होगा। इन मूल्यों को हाउस ऑफ कोटवारा द्वारा प्रतिबिंबित किया गया है और उन्हें दोनों ब्रांडों को एक-साथ रखे जाने पर गर्व है।
डिजाइनर हाल ही में एक स्प्रिंग समर लाइन के लिए ‘बांदी सिंघानिया’ ब्रांड से जुड़े हैं, जो कोटा और कुंदन-मीनाकारी गहने से बने वस्त्रों की याद दिलाता है।