Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
STAN CENSAR KE KARAN | ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा
Home Health ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा

ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा

0
ज़्यादा वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है स्तन कैंसर का खतरा

high-air-pollution-may-up-breast-cancer-risk-study

न्यूयॉर्क: एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि उच्च प्रदूषण वाले इलाके में रहने वाली महिलाओं को स्तन कैंसर होने का खतरा ज्यादा हो सकता है|

गर्मियों में खाने के बाद एक ग्लास छाछ पीने से ये…

अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने मैमोग्राफिक स्क्रीनिंग करा रही 2.80 लाख महिलाओं का अध्ययन किया|(VIDEO: मुंबई का महाबली शेरा बना WRESTLER) इसके साथ ही जिस इलाके में यह महिलाएं रह रही थीं वहां के वायु प्रदूषण का आंकड़ा भी लिया गया|स्थूल स्तन होना स्तन कैंसर के लिए स्थापित जोखिम भरा कारक है|

अस्थमा से पीडित हैं? घबराएं नहीं अपनाएं ये घरेलू उपचार

शोधकर्ताओं ने कहा कि स्तन की स्थूलता मैमोग्राफी से नापी जाती है (VIDEO: 7 ऐसी पाकिस्तानी हस्तिया जिन्होंने की बहन से शादी)जो स्तन में विभिन्न उत्तकों की सापेक्ष मात्रा दर्शाते हैं| स्थूल स्तन में फाइब्रोग्लैंडुलर उत्तकों की मात्रा ज्यादा होती है जो मैमोग्राफी में नजर नहीं आते और स्तन ट्यूमर जैसी असमानताओं की पहचान भी मुश्किल हो जाती है|

जिमीकंद और अरबी सेहत के लिए है फायदेमंद

शोधकर्ताओं ने पाया कि पीएम 2.5 की एक इकाई की बढ़ोतरी किसी महिला में स्थूल स्तन की आशंका को चार फीसदी तक बढ़ा देती है|(VIDEO: ताजमहल के वारिस आज जी रहे है गरीबी में) स्थूल स्तनों वाली महिलाओं के पीएम 2.5 की उच्च मात्रा के ज्यादा संपर्क में रहने की संभावना करीब 20 फीसदी तक ज्यादा होती है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News