Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
IPL 2017 : एक ही दिन सैमुअल बद्री और एंड्रयू टाई का हैट्रिक का कारनामा - Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru IPL 2017 : एक ही दिन सैमुअल बद्री और एंड्रयू टाई का हैट्रिक का कारनामा

IPL 2017 : एक ही दिन सैमुअल बद्री और एंड्रयू टाई का हैट्रिक का कारनामा

0
IPL 2017 : एक ही दिन सैमुअल बद्री और एंड्रयू टाई का हैट्रिक का कारनामा
tale of two hat tricks as Samuel Badri and Andrew Tye Hat trick in IPL 2017 same day
tale of two hat tricks as Samuel Badri and Andrew Tye Hat trick in IPL 2017 same day
tale of two hat tricks as Samuel Badri and Andrew Tye Hat trick in IPL 2017 same day

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 14 अप्रेल 2017 का दिन रिकॉर्डों के लिहाज से यादगार बन गया जब दो गेंदबाजों ने एक ही दिन हैट्रिक हासिल कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री आईपपीएल के इतिहास में हैट्रिक हासिल करने वाले नौंवें गेंदबाज बने और उसके चंद घंटे बाद गुजरात लायंस के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई हैट्रिक लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गये।

बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 10 मुकाबले में तीसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल, मिशेल मैकक्लेनेगन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि ब्रदी के इस कारनामे के बावजूद बेंगलुुरु की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई।

आस्ट्रेलिया के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज टाई आईपीएल 10 में पहली बार खेलने उतरे और उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया।

टाई ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा (25), दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी(31) और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (0) को आउट किया।

आईपीएल इतिहास में अब तक दो गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने दो-दो बार हैट्रिक हासिल की है। लेफ्ट आर्म स्पिनर युवराज सिंह ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए बेंगलुरु के खिलाफ और इसी टूर्नामेंट में डैक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई।

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ और 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डैक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई।

राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने 2012 में पुणे वारियर्स के खिलाफ, कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण ने 2013 में ङ्क्षकग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, प्रवीण कुमार ने 2010 में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, रोहित शर्मा ने 2009 में डैक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुये मुंबई के खिलाफ, राजस्थान के प्रवीण तांबे ने 2014 में कोलकाता के खिलाफ और चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स के लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में पंजाब के खिलाफ हैट्रिक हासिल की।