राजकोट। राजकोट जिले के धोराजी कस्बे में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास कोई जहरीला पदार्थ खा कर तीन दलित युवकों ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। वे लोग एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की अपनी मांग को लेकर दबाव बनाना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद युवकों पुनीत बगाडा, राजू सौंदर्व और मयूर चौधरी को जूनागढ़ के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने अंबेडकर की प्रतिमा के सामने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की, जहां बाबासाहेब की 126 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई लोग जमा थे।
राजकोट के एसपी अंतरीप सूद ने बताया कि बगाडा ने हाल ही में धोराजी के एक कांस्टेबल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि अवैध शराब का कारोबार के मामले में जब कुछ दिन पहले वह हिरासत में था जब कांस्टेबल ने उसकी पिटाई की थी।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल की फौरन गिरफ्तारी की मांग करते हुए तीनों युवकों ने शुक्रवार को अंबेडकर की प्रतिमा के पास कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।