Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
three kids burn alive in a farm in sarooganj area of sirohi district
Home Breaking पेट की आग बुझाने के लिए मां-बाप कर रहे थे मजदूरी, आग ने निगल लिए तीन बच्चे

पेट की आग बुझाने के लिए मां-बाप कर रहे थे मजदूरी, आग ने निगल लिए तीन बच्चे

0
पेट की आग बुझाने के लिए मां-बाप कर रहे थे मजदूरी, आग ने निगल लिए तीन बच्चे
farm near saroopganjof sirohi district in which three kids burn alive
farm near saroopganjof sirohi district in which three kids burn alive

सिरोही/सरूपगंज। सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र में एक हादसे में तीन बच्चे जिंदा जल गए। दुर्घटना की सूचना मिले पर विधायक समाराम गरासिया समेत पिण्डवाडा एसडीएम पर्वतसिंह चुण्डावत, तहसीलदार रोहित चैहान व माउंटआबू विजयपालसिंह मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार सरूपगंज तहसील के फूलाबाई खेडा गांव में शनिवार को एक खेत में गेहूं की कटाई चल रही थी। इस काम में लगे रोहिडा थाना क्षेत्र के मजदूरों के बच्चे पास ही झोंपडे में थे। अचानक वहां आग लग गई।

जिससे दो वर्षीय चीकू पुत्र मोहनलाल गमेती, तीन वर्षीय राजू पुत्र जीवाराम गमेती तथा झूले में सो रहा छह वर्षीय कीका पुत्र जीवाराम गमेती की जलने से मौत हो गई।

इस दौरान एक पांच वर्षीय बच्चा शेतु पुत्र मोहनलाल गमेती भी वहां था, लेकिन आग लगते ही वह भागकर पास ही में अनाज की एक अन्य ढेरी के पीछे छिप गया। उसे बचा लिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है।