बीजिंग। फिल्म ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पहले दिन ही इसके टिकटों की बिक्री 44.6 करोड़ युआन (6.49 करोड़ डॉलर) हुई है।
सिनेमा वेबसाइट ‘माओयान डॉट कॉम’ के मुताबिक हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ श्रृंखला के इस नए संस्करण ने शुक्रवार को 38.6 करोड़ युआन की कमाई की जो चीनी बॉक्सऑफिस के इतिहास में कमाई के मामले में अब तक का सबसे बड़ा दिन है।
पिछला रिकॉर्ड घरेलू फिल्म ‘जर्नी टू द वेस्ट : द डेमंस स्ट्राइक बैक’ के नाम था जिसने जनवरी में अपने प्रीमियर पर 35.6 करोड़ युआन की कमाई की थी।
‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ ने गुरुवार रात को आधी रात की स्क्रीनिंग से सबसे ज्यादा राजस्व कमाने का भी रिकॉर्ड बनाया। इसने अप्रेल 2015 में प्रदर्शित अपने पिछले संस्करण ‘फ्यूरियस-7’ की कमाई 5.25 करोड़ के मुकाबले 5.98 करोड़ युआन की कमाई की।