Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईपीएल 2017 : गुजरात के सामने चैलेंजर्स की कठिन चुनौती - Sabguru News
Home Sports Cricket आईपीएल 2017 : गुजरात के सामने चैलेंजर्स की कठिन चुनौती

आईपीएल 2017 : गुजरात के सामने चैलेंजर्स की कठिन चुनौती

0
आईपीएल 2017 : गुजरात के सामने चैलेंजर्स की कठिन चुनौती
IPL 2017: Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Lions
IPL 2017: Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Lions
IPL 2017: Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Lions

राजकोट। सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कड़ी चुनौती का सामना करना है।

गुजरात के पिछला संस्करण अच्छा रहा था। इस संस्करण में उसकी गेंदबाजी खासी प्रभावी नहीं है, और उसके सामने चैलेंजर्स की टीम है जिसमें कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं।

गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक सिर्फ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह अभी तक असरदार साबित होने में असफल रहे हैं।

हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद गुजरात की गेंदबाजी पर और सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि गुजरात का बल्लेबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। उसके पास रैना, ब्रैंडन मैक्कल, एरॉन फिंच, ड्वायन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं। गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है।

वहीं दूसरी तरफ चैलेंजर्स की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है । चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है। लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीमें (सम्भावित) :

गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, ड्वयान ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शदाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शोर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, यजुवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, अक्षय कानेर्वार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड वीज, अब्राहम डिविलियर्स।