भारतीय सरकारी महकमों में इन दिनों रिक्त पदों को भरने कि प्रक्रिया चालु है, तभी देश भर में हर विभाग में रिक्त पदों कि सूचियां तैयार कर, आवेदन मांगे जा रहें हैं। इन आवेदनों में कुछ आॅनलाइन है तो कुछ आॅफलाइन इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सावधानीपूर्वक पूरी करें। इसके साथ ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन की एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास जरूर रख लें।
1. इंडियन पोस्ट( असम सर्कल)
पद : ग्रामीण डाक सेवा
पदों की संख्या : 467
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य, पहली बार में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को वरियता दी जाएगी
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष
अंतिम तिथि : 06 मई, 2017
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए, सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निः शुल्क
वेबसाइट : www.appost.in
2. बीरबल शाहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज(BSIP)
पद : टेक्निकल ऑफिसर और टेक्निकल असिस्टेंट
आयु सीमा : अधिकतम आयु 30/33/35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
अंतिम तिथि :12 मई, 2017
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क और अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपए निर्धारित
पता : ‘रजिस्ट्रार, बीरबल शाहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज, 53 यूनिवर्सिटी रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226007’
वेबसाइट : www.bsip.res.in
3. असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
पद : कॉन्सटेबल
पदों की संख्या : 132
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए,एससी, एसटी, ओबीसी सहित अन्य वर्गों के लिए 150 रुपए
संबंधित वेबसाइट का पता : www.assamforest.in
यह भी पढ़ें :-