न्यूयार्क। स्नैपचैट ने उन रिपोर्टों से इनकार किया है जिनमें उसके एक पूर्व कर्मचारी ने कथित तौर पर कहा है कि उसके सीईओ इवान स्पीजल ने भारतीय बाजार के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की थी। स्नैपचैट ने कहा है कि मोबाइल एप सभी के लिए है और कंपनी उसके भारतीय उपयोक्ताओं के प्रति आभारी है।
स्नैपचैट के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को भेजे वक्तव्य में कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि स्नैपचैट सभी के लिए है, यह दुनियाभर में निशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
स्नैपचैट उसके एक पूर्व कर्मचारी एंथनी पॉम्पलियोनो के कथित आरोपों से इनकार करती है। एंथनी ने एक मुकदमे के दौरान आरोप लगाया था कि स्पीजेल ने एक बार कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वृद्धि तेज करने के उनके सुझाव को खारिज कर दिया था।
एंथनी के मुताबिक स्नैपचैट के सीईओ स्पीजल ने कथित तौर पर कहा कि स्नैपचैट केवल अमीरों के लिए है और वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में अपना विस्तार नहीं करना चाहता है।
कंपनी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि यह शब्द एक पूर्व असंतुष्ट कर्मचारी के हैं। हम भारत और दुनियाभर में स्नैपचैट का इस्तेमाल करने वालों लोगों के आभारी है।