इंदौर। इंदौर के रानीपुरा इलाके में पटाखों की एक दुकान में लगी आग से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) हरी नारायण चारीमिश्रा ने बुधवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा में एक दुकान में पटाखों का डिस्प्ले किया गया था। इन्हीं पटाखों में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की छह से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से झुलस गए।
गंभीर रूप से झुलसे 6 अन्य लोगों ने उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह इस हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
फायर ब्रिगेड के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आग को बुझाने में लगभग 10 दमकल गाड़ियों का उपयोग किया गया। वहीं, बुधवार सुबह भी कुछ दुकानों से धुआं निकलने की सूचना मिलने पर गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।