मुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.47 अंकों की बढ़त के साथ 29,336.57 पर और निफ्टी 1.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,103.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.8 अंकों की तेजी के साथ 29369.90 पर खुला और 17.47 अंकों या 0.06 फीसदी बढ़कर 29,336.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,388.25 के ऊपरी और 29,241.48 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी रही। पॉवरग्रिड (4.35 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.88 फीसदी), एनटीपीसी (1.86 फीसदी), कोल इंडिया (1.24 फीसदी) और मारुति (1.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (2.05 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.73 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.72 फीसदी), ओएनजीसी (0.66 फीसदी)और हीरो मोटर (0.60) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 94.13 अंकों की तेजी के साथ 14390.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 113.19 अंकों की तेजी के साथ 14957.30 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9,112.20 पर खुला और 1.65 अंकों की मामूली कमजोरी यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9,103.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,120.50 के ऊपरी और 9,075.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 शेयरों में से 14 में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (2.06 फीसदी), बिजली (2.04 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.67 फीसदी) और औद्योगिक (0.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में -बैंकिंग (0.53 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.22 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1563 शेयरों में तेजी और 1,278 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।