नोएडा। इलेक्ट्रॉनिक्स के एक कारखाने में यहां बुधवार को लगी आग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कई लोग अभी लापता हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 11 में स्थित एक्सेल ग्रीनविच कंपनी के कारखाने में आग पर नियंत्रण करने के लिए 10 अग्निशामक गाड़ियां और हाइड्रोलिक क्रेन लगाए गए।
अधिकारी ने कहा कि कारखाने के मलबे से बुरी तरह जले छह शव बरामद हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि बिजली के शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी होगी और लपटें इमारत की सभी चार मंजिलों को तेजी से अपनी चपेट में ले लीं।
एक अधिकारी ने कहा कि घटना के समय कारखाने में तीन दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल है। कंपनी के एचआर प्रबंधक सहित कई लोग लापता हैं।
आग से बचने की कोशिश में इमारत से कूदे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आ गई हैं। कई लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हड्डियां टूट गई हैं और रीढ़ में गंभीर चोटें आई हुई हैं।