पटना। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए भले ही सिने प्रेमियों को 28 अप्रेल का इंतजार करना होगा लेकिन भोजपुरी फिल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’के क्लाइमेक्स से दर्शक शुक्रवार को ही रु-ब-रु हो जाएंगे।
भोजपुरी सिनेमा के सनी देओल कहे जाने वाले अजय दीक्षित अभिनीत बेटवा बाहुबली 2 बिहार और झारखंड में प्रदर्शित होने जा रही है। वर्ष 2008 में प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म बेटवा बाहुबली से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अजय दीक्षित के अलावा फिल्म नीलू सिंह, उमेश सिंह और गोपाल राय ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं अर्चना सिंह ने फिल्म में कैमियो किया है।
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आए अजय ने कहा बेटवा बाहुबली 2 मेरे अब तक के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म साबित होने वाली है और दर्शक भी इस बात को महसूस करेंगे। मेरा मानना है कि अबतक भोजपुरी सिनेमा में इस तरह की फिल्म नहीं बनाई गई है।
फिल्म में मेरा निभाया किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इसके लिए मैंने अपना वजन 27 किलोग्राम कम किया और इसके लिए एक खास डायट को 14 महीने तक फॉलो किया।
विजसन फिल्म के बैनर तले बनी और धीरज ठाकुर निर्देशित बेटवा बाहुबली 2 की तुलना शीघ्र प्रदर्शित होने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 द कनक्लूजन से की जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर अजय दीक्षित ने कहा भोजपुरी सिनेमा का अपना वर्ग है और किसी भी फिल्म की तुलना किसी अन्य फिल्म से नहीं की जानी चाहिए।
फिल्म में दस गाने है और सभी अलग-अलग फ्लेवर के हैं। फिल्म संगीतमय-एक्शन प्रधान फिल्म है। बाहुबली अपने आप में बड़ा टाइटिल है और इस बात की खुशी है कि शुरूआत मेरी फिल्म से हुयी जिसे बाद में सिनेमा और टीवी शो में भुनाया गया।
अजय दीक्षित ने कहा कि बेटवा बाहुबली 2 उनकी फिल्म की सीक्वल नहीं और नई कहानी को लेकर बनाई गई है। बेटवा बाहुबली में भी मैंने काम किया था और इसके बाद बेटवा बाहुबली 2 में भी काम करने का अवसर मिला है। दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं।
फिल्म में कई एक्शन सीन मैंने खुद किया है। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है। फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है। जो भी है वह नेचुरल है। मुझे उम्मीद है की हमारी फिल्म अच्छी चलेगी। मुंबई, यूपी, बिहार और झारखंड में इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा।
भोजपुरी स्टार ने कहा कि बेटवा बाहुबली 2 पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसे ऑनलाईन सेंसर किया गया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता में सनी देओल को वह अपना आदर्श मानते हैं और उनकी घायल बेहद पसंद है। यदि अवसर मिलता है तो वह घायल के भोजपुरी रीमेक में काम करने की ख्वाहिश रखते है।