जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद पर गौ रक्षा के नाम पर ‘साम्प्रदायिक उन्माद और आंतक फैलाने’ का आरोप लगाते हुए दोनों संगठनों पर प्रदेश में रोक लगाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने बाबरी मामले मेंं उच्चतम न्यायालय द्वारा आरोपी माने गए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह से अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग भी की है।
डूडी ने कहा कि अलवर जिले के बहरोड कस्बे मेंं कथित गौरक्षकों के उपद्रव और पहलू खान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समाज के लोग गौ-पालन करते हैं।
लेकिन बजरंग दल और विहिप जैसे कट्टरवादी संगठन मजहब के आधार पर गौ-पालन तय कराना चाहते हैं जो कि स्वीकार्य नहीं है। कथित गौरक्षक देश का माहौल खराब कर रहे हैं। राजस्थान का भाईचारा और अमन-चैन बिगाड़ा जा रहा है।
उन्होंने बहरोड प्रकरण की केन्द्रीय जांच ब्यूरों से जांच करवाने की भी मांग की है। उन्होंने राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा पहलू खान को गौतस्कर बताकर मामले को गलत दिशा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री कटारिया से म्तक पहलू खान के घर जाकर उसके परिजनों से माफी मांगे वरना अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की याचिका पर कल्याण सिंह को आरोपी माना है लेकिन संविधान के आर्टिकल 361 के तहत राज्यपाल के खिलाफ क्रिमिनल या सिविल ट्रायल नहीं चलायी जा सकती।
कल्याण सिंह के पद से हटते ही उनके खिलाफ भी दूसरे अन्य आरोपियों की तरह मुकदमा चलाया जाएगा। इसलिए कल्याण सिंह को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए वरना राष्ट्रपति को इन्हें बर्खास्त करना चाहिए।