Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर का रामबाग पैलेस विश्व की शीर्ष 10 विरासत होटल की सूची में - Sabguru News
Home Breaking जयपुर का रामबाग पैलेस विश्व की शीर्ष 10 विरासत होटल की सूची में

जयपुर का रामबाग पैलेस विश्व की शीर्ष 10 विरासत होटल की सूची में

0
जयपुर का रामबाग पैलेस विश्व की शीर्ष 10 विरासत होटल की सूची में
jaipur's iconic hotel taj rambagh palace declared top 10 heritage hotel properties in the world
jaipur's iconic hotel taj rambagh palace declared top 10 heritage hotel properties in the world
jaipur’s iconic hotel taj rambagh palace declared top 10 heritage hotel properties in the world

जयपुर। एक ब्रिटिश पत्रिका द्वारा जयपुर के ताज रामबाग पैलेस होटल को विश्व की शीर्ष 10 विरासत होटल में शामिल किया है।

यह घोषणा पर्यटन प्रकाशन ट्रैवल वीकली ने बुधवार को की। इस वैश्विक सूची में रामबाग पैलेस को छठे नंबर पर रखा गया और देश का कोई अन्य विरासत होटल इस सूची में जगह नहीं बना पाया है।

पत्रिका ने जानी-मानी पर्यटन कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के हवाले से बताया कि 19वीं सदी का यह होटल धनाढ््य पर्यटकों में सबसे लोकप्रिय है और सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

यह मूल रूप से जयपुर के महाराजा का हंटिंग लॉज था, जिसे साल 1957 में होटल में बदला गया था।

पत्रिका ने होटल के बारे में कहा कि अब महल में 78 पुर्नस्थापित कमरे और सुइट्स हैं। इसमें नक्काशीदार संगमरमर के जाले है, बलुआ पत्थर की जालियां है जिसकी हाथ से नक्काशी की गई है। होटल की आंतरिक सजावट विस्तृत है।

होटल के महाप्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि रैंकिंग ने केवल शीर्ष श्रेणी के लक्जरी और सेवाओं को प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

उन्होंने कहा कि ग्राहक की खुशी हमेशा ताज समूह द्वारा प्रबंधित रामबाग पैलेस की विशेषता रही है।