Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेबसाइट्स के बाद अब एप्स में देखिए पंसदीदा शो - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood वेबसाइट्स के बाद अब एप्स में देखिए पंसदीदा शो

वेबसाइट्स के बाद अब एप्स में देखिए पंसदीदा शो

0
वेबसाइट्स के बाद अब एप्स में देखिए पंसदीदा शो

फिल्में और सीरियल्स मनोरंजन का बेहतरीन साधन है, लेकिन अब वो दिन गए जब ​इनके लिए सिर्फ टीवी के भरोसे रहने पड़ता था। आजकल के टेक्नोलॉजी के दौरा में बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स और एप्स है जिनकी मदद से आप कभी भी कही भी मनचाहा चैनल और शो देख सकते है।

ऐसे में इन दिनों फिल्मों और सीरियल्स के शौकिनों के लिए ऑनलाइन टीवी आॅप्शन्स के बाद कुछ ऐसे भी एप्स भी है जो ढेर सारे चैनल्स और फिल्में देखने का ऑप्शन देते हैं। इनमें से कुछ के लिए तो आपको लॉगिन भी नहीं करना पड़ेगा साथ ही यह सभी एप्स यूजर फ्रेंडली है।

न्यूज, स्पोर्ट्स और म्यूजिक भी

मोबड्रो एक शानदार एप है, लेकिन इस एप का माइन्स प्वाइंट यह है कि यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको डेवलपर की वेबसाइट पर जाना होगा। मोबड्रो नेशनल जियोग्राफीक, एचबीओ, बीबीसी, डिस्कवरी जैसे चैनल्स का एक्सेस देता है। इसके अलावा फिल्मों के भी कई जोनर उपलब्ध होते हैं। एप में न्यूज, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए भी डेडिकेटेड कैटेगरी है।

फिल्मों का अच्छा क्लेक्शन

टुबी डॉट टीवी एप में अमेरिका और कोरियन फिल्म का अच्छा कलेक्शन है। इसके अलावा यह अमेरिका के कई शो को एयर करती है। फिल्मों के मामले में इसमें अच्छा कलेक्शन है। यह एप फ्री है और इसमें किसी तरह का इन एन पर्चेस भी ऑफर नहीं किया जाता।

यहां मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल

लाइव स्ट्रीम टीवी एप में दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एचडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप इंग्लिश प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।

यह भी पढ़ें :-