कोलकाता। गुजरात लायंस टीम के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने कहा है कि गुजरात की टीम बेहद खतरनाक है।
गम्भीर के मुताबिक उनकी टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और उनके लिहाज से 187 रन काफी थे लेकिन गुजरात की टीम ने शानदार खेल से एक बड़ी जीत हासिल की।
गम्भीर ने कहा कि मेरी नजर में 188 रनों का लक्ष्य काफी था क्योंकि हमारे पास अच्छी आक्रमण पंक्ति है लेकिन एरान फिंच और ब्रेंडन मैक्लम ने तफानी शुरूआत करते हुए मध्यक्रम पर से सारा दबाव खत्म कर दिया।
गम्भीर ने कहा कि हार के बावजूद उनकी टीम ने इस मैच से काफी कुछ हासिल किया। बकौल गम्भीर, हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा। हम अच्छा खेले लेकिन कभी-कभी विपक्षी टीम को जीत का श्रेय देना चाहिए। जिस टीम के पास रैना जैसा बल्लेबाज हो, उसके बारे मे अच्छी बातें करने में कोई बुराई नहीं।
लायंस को रैना ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर जीत दिलाई। 84 रन बनाने वाले रैना ने 46 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। कोलकाता के खिलाफ दो मैचों में उसके घर में लायंस की पहली जीत है।