अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में शनिवार को पांचों सदनों का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में क्रमश नेहरू, तिलक, टैगोर, सुभाष और विवेकानन्द सदनों के संयोजक, कप्तान, उपकप्तान और प्राथमिक प्रतिनिधि को प्राचार्य हरिकिशन सोनी ने शपथ दिलवाई।
सदन संयोजक कप्तान उपकप्तान प्राथमिक प्रतिनिधि
नेहरू
सीमा विज उन्नत गुप्ता दीपिका साहू संजना चैलानी
तिलक
हेमलता शर्मा मनोज्ञा सेठी निमीषा शर्मा रोशिता वर्मा
टैगोर
प्रेरणा शर्मा चेतन सिंह राठौड़ चहक गोलानी अनीशा थाडा
सुभाष
प्रमिला भंडारी जयेश इसरानी चहल जैन विजय सिंह चौहान
विवेकानन्द
उषा चांगल हर्ष गुप्ता तनुजा खान ऋतुराज राठौड़
इस सब के साथ ही विद्यालय से समस्त विद्यार्थी जो कि विभिन्न सदनों में बंटे हैं, ने भी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने पांचों सदनों के नामकरण और निष्चित रंग की भी पूर्ण व्याख्या की तथा सभी विद्यार्थियों को जोश, उमंग, उत्साह और कर्तव्यनिष्ठा से सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधानाध्यापिका रीना करना ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में प्री-प्राईमरी के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें विद्यार्थी व षिक्षक खरबूजे के रंग लाल व हरे रंग के परिधानों में उपस्थित हुए।
सांस्कृतिक सभागार को गुब्बारों से सजाया गया। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। उनके लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा खेल खिलाए गए। विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने बच्चों के साथ पूर्ण सहभागिता दिखाई तथा हस्तनिर्मित फोटोफ्रेम सभी बच्चों को भेंट किए।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कक्षा 11 की छात्रा कुमारी रश्मि और कुमारी कनिका गहलोत ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजिका ज्योति गोयल ने सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।