कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोपों में बर्खास्त कर दिया गया है।
पीआईए की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक बर्न्ड हिल्डेनब्रांड को उनके पद से हटा दिया गया है और मुख्य वित्त अधिकारी नैयर हयात को पीआईए का नया कार्यवाहक सीईओ नियुक्त किया गया है।
जर्मन नागरिक बर्न्ड हिल्डेनब्रांड पर पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने हिल्डेनब्रांड पर श्रीलंका एयरलाइंस को ज्यादा कीमत पर एक विमान को पट्टे पर देने तथा नियम-कानूनों को ताक पर रखकर पीआईए एयरबस ए310 को जर्मनी के एक संग्रहालय को बेचने के आरोपों के खिलाफ जांच शुरू की है।
हिल्डेनब्रांड ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मेरा मन साफ है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मेरी तरफ से भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता। मेरी तरफ से जो भी किया गया, वह अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करते हुए किया गया और पीआईए के हित में किया। सभी प्रमुख लेनदेन निदेशक मंडल की मंजूरी से और नियमानुसार किया गया।
समझौते के कारण पीआई को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ। हिल्डेनब्रांड, प्रोक्योरमेंट एंड लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के निदेशक इमरान अख्तर खान तथा तकनीकी परामर्शदाता हेलमट बछोफनर को अप्रैल के प्रारंभ में पीआईए को 50 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया था।