नई दिल्ली। पिछले दिनों उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में देश के टॉप काॅलेज का खिताब जीतने वाले मिरांडा हाउस ने अपनी दृष्टिहीन छात्राओं को मोबाइल के जरिये उन्हें क्लास रूम का रास्ता दिखने का एक अनोखा प्रयोग भी शुरू किया है।
देश भर के मशहूर लड़कियों के कॉलेज मिरांडा हाउस की ये छात्राएं कालेज में लगे डिजिटल बार कोड को अपना मोबाइल फोन दिखाकर क्लास रूम से लेकर प्रिंसिपल के दफ्तर तक पहुँचने का रास्ता जान लेती हैं।
इससे उन्हें अपने क्लास रूम ही नहीं बल्कि प्राचार्य के कमरे और काॅलेज में कहीं और जाने में भी सुविधा हो गई है।