अजमेर। अजमेर स्थित पलटन बाजार विजयवर्गीय महिला मंडल की ओर से भीषण गर्मी से त्रस्त मूक पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिण्डे का निशुल्क वितरण किया गया।
मंडल अध्यक्ष शारदा विजय ने बताया कि मंडल सदस्यों की ओर से रविवार को क्षेत्र में परिंडों का निशुल्क वितरण आनंद ध्यान केंद्र के संस्थापक कृष्णानंद महाराज के करकमलों से किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राणी मात्र की रक्षा करने से जो खुशी और पुण्य मिलता है, उसकी कोई कीमत नहीं। मंडल सदस्य निर्मला विजय के अनुसार इस अवसर पर विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशध्यक्ष आभा गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथ थीं। गांधी ने कहा कि पक्षियों की चहचाहट से प्रकति की सुंदरता बनती है जिसे देख कर हमारा मन और दिमाग मे उत्साह एवम उमंग का संचार होता है।
कार्यक्रम की शुरुआत पलटन बाजार स्थित बालाजी मंदिर से प्रारम्भ की गई बाद में सभी घरों में परिंडे रखवाए गए। जिस घरों में परिंडे रखे गए उन घरों के परिवार वालों को उनमें रोज पानी भरने की जबाबदारी दी गई। इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, मोना विजय, विमलेश सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।