सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दृष्टिहीन युवती से दुष्कर्म की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रावण टोला में शुक्रवार को आरोपी कमलेश चौधरी एक दृष्टिहीन युवती को सुनसान इलाके मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की फिराक में था।
तभी एक महिला ने आरोपी को देख लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक के विरूद्ध पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया है।