Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुप्रीमकोर्ट ने तय किया 6 राज्यों में पुलिसकर्मियों की भर्ती का खाका - Sabguru News
Home Breaking सुप्रीमकोर्ट ने तय किया 6 राज्यों में पुलिसकर्मियों की भर्ती का खाका

सुप्रीमकोर्ट ने तय किया 6 राज्यों में पुलिसकर्मियों की भर्ती का खाका

0
सुप्रीमकोर्ट ने तय किया 6 राज्यों में पुलिसकर्मियों की भर्ती का खाका
supreme court sets timeline for filing vacancies in six states police forces
supreme court sets timeline for filing vacancies in six states police forces
supreme court sets timeline for filing vacancies in six states police forces

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में उप-निरीक्षक, हवलदार तथा सिपाही सहित पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए सोमवार को एक खाका तय किया।

चार साल के भीतर रिक्तियों को भरने के लिए खाका तय करते हुए प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर तथा न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय खाके के किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए संबंधित अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

भर्ती के खाके को मंजूरी प्रदान करते हुए पीठ ने यह स्पष्ट किया कि अधिसूचना जारी करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के बाद पुलिस नियुक्ति एवं पदोन्नति समिति के अध्यक्ष का स्थानांतरण तब तक नहीं होगा, जब तक कि परीक्षाएं नहीं हो जातीं।

आदेश सोमवार को पारित किया गया, जिसके मुताबिक छह राज्यों में 19,396 उप-निरीक्षकों (सीधे) व निरीक्षकों (पदोन्नति पर) की भर्ती होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में 1,02,619 सिपाहियों की भर्ती होगी।

सर्वोच्च न्यायालय ने 17 अप्रेल के अपने आदेश में पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए छह राज्यों के गृह सचिवों को भर्ती के खाके के साथ उसके समक्ष पेश होने को कहा था। उसने यह भी कहा था कि वह रिक्तियों की भर्ती पर नजर रखेगा।

सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार तथा झारखंड के गृह सचिवों को सोमवार को एक बार फिर उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा, क्योंकि उनका जवाब अनुपयुक्त था।

कर्नाटक ने एक खाका पेश किया, जिसके मुताबिक वह सभी रिक्तियों को साल 2019 तक भर देगा।

मामले की पिछली सुनवाई में न्यायालय से कहा गया था कि छह राज्यों में सर्वाधिक रिक्तियां हैं जिनमें उत्तर प्रदेश (150,679), बिहार (34,532), झारखंड (26,307), पश्चिम बंगाल (37,325), कर्नाटक (24,388) तथा तमिलनाडु (19,804) शामिल हैं।

रिक्तियों की भर्ती पर नजर रखने की बात करते हुए न्यायालय ने कहा कि शुरुआती दौर में वह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक तथा तमिलनाडु पर नजर रखेगा।