Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेहद कम कीमत पर Nokia 3310 28 अप्रैल को होगा उपलब्ध - Sabguru News
Home Breaking बेहद कम कीमत पर Nokia 3310 28 अप्रैल को होगा उपलब्ध

बेहद कम कीमत पर Nokia 3310 28 अप्रैल को होगा उपलब्ध

0
बेहद कम कीमत पर Nokia 3310 28 अप्रैल को होगा उपलब्ध
nokia-3310-2017-to-release-on-april-28-pre-order-listings-tip
nokia-3310-2017-to-release-on-april-28-pre-order-listings-tip
nokia-3310-2017-to-release-on-april-28-pre-order-listings-tip

बाज़ार में नोकिया के वापसी के ऐलान के बाद अगर किसी नोकिया फोन ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वो है नोकिया 3310 (2017)। अब ऐसा लगता है कि नोकिया 3310 के नए अवतार को फिनलैंड की कंपनी द्वारा इस महीने उपलब्ध करा दिया जाएगा।

क्योंकि जर्मनी और ऑस्ट्रिया में डिवाइस की प्री-ऑर्डर लिसटिंग से इसके 20 अप्रैल स उपलब्ध होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा की गई इस फोन की लिस्टिंग से 3जी वेरिएंट के ना आने का भी पता चला है।

nokia-3310-2017-to-release-on-april-28-pre-order-listings-tip
nokia-3310-2017-to-release-on-april-28-pre-order-listings-tip

नोकियापावरयूज़र ने प्री-ऑर्डर लिस्टिंग को सबसे पहले देखा। और रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 3310 (2017) जर्मनी और ऑस्ट्रिया में 28 अप्रैल को उपलब्ध कराया जाएगा। मज़ेदार बात है कि, ऐसा लगता है कि नोकिया द्वारा इस लिस्टिंग में दिए गए 49 यूरो (करीब 3,400 रुपये) से ज़्यादा कीमत (करीब 56 यूरो) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा, नोकिया ब्रांड नाम से स्मार्टफोन बनाने और बेचने का लाइसेंस रखने वाली एचएमडी ग्लोबल ने एनपीयू के साथ बातचीत में पुष्टि की, ”नोकिया 3310 (2017) के एक 3जी वेरिएंट की लिस्टिंग गलत है और यह फोन 2जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।”

2जी कनेक्टिविटी होने के चलते उम्मीद है कि हो सकता है इस फ़ीचर फोन को कई विकसित बाज़ारों में लॉन्च ना किया जाए। लेकिन ऐसा लगता है कि 3जी वेरिएंट की लिस्टिंग को अब कंपनी ने वापस ले लिया है।

याद दिला दें कि, नोकिया 3310 (2017) ने एक फ़ीचर फोन होने के बावज़ूद एमडब्ल्यूसीस 2017 में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन से ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं। इस डिवाइस में भले ही कोई पावरफुल फ़ीचर ना हो लेकिन नोकिया का यह यादगार फोन कई यूज़र को आकर्षित कर सकता है।
नोकिया 3310 (2017)

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

2.40 इंच
बैटरी क्षमता
1200 एमएएच
फ्रंट कैमरा
नहीं

रिज़ॉल्यूशन

240×320 पिक्सल
ओएस
सीरीज 30
स्टोरेज
16 एमबी
रियर कैमरा
2 मेगापिक्सल