कोलकाता/नई दिल्ली। एयर इंडिया का 254 यात्रियों वाला एक ड्रीमलाइनर विमान सोमवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरते समय एक पक्षी से टकरा गया।
विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के अधिकारियों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे हुई, जब विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाला था।
एयर इंडिया के अधिकारी ने दिल्ली में कहा कि विमान (एआई-401,डेल-सीसीयू ) के पायलट ने एक पक्षी से टकराने की रपट दी। इसमें विमान का बाया इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विमान को आगे की जांच और मरम्मत के लिए सेवा से हटा दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता में विमान के उतरने पर सभी 244 यात्री और चालक दल के 10 सदस्यों के सुरक्षित होने की सूचना मिली।