नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 51,990 रुपए रखी गई है।
HOT NEWS UPDATE शाहरुख़ खान के साथ हुआ ऐसा हादसा
बार्सिलोना में फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में लॉन्च यह स्मार्टफोन 18:9 प्रारूप में है, जिसकी वजह से वीडियो देखते समय या गेम खेलते वक्त अधिक व्यूइंग स्पेस मिलता है।
HOT NEWS UPDATE WHATSAPP को कुछ ही सेकंड में करे हैक
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग के प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि हमारे ग्राहक एक स्मार्टफोन में जो कुछ भी चाहते हैं, जी6 में वह सब मौजूद है। हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में यह बेहतरीन डिवाइस साबित होगा।
एलजी जी6 स्मार्टफोन क्या है खास
एलजी जी6 स्मार्टफोन में 5.7 इंच क्यूएडी प्लस (2,880 गुना 1,440 रिजॉल्यूशन) ‘फुल विजन’ डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन में बिल्टइन गूगल असिस्टैंट है, जिससे उपयोगकर्ता को तत्काल उत्तर मिलता है, रोजाना के कार्यो को मैनेज कर पाते हैं, पसंदीदा संगीत व वीडियो का लुत्फ उठा पाते हैं।
HOT NEWS UPDATE GYM में करे इस तरह से वर्कआउट
इसमें 125 डिग्री लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, तथा पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एलजी यूएक्स 6.0 स्क्वायर कैमरा फीचर प्रदान करता है, जो 18:9 डिस्प्ले को दो समरूप वर्गो में बांटता है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: कपिल शर्मा ने नौकरी से निकाला इस कॉमेडियन को
स्मार्टफोन में क्वालकॉम 821 प्रोसेसर तथा चार जीबी रैम लगा है और यह एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
एलजी जी6 में हीट पाइप्स लगे हैं, जो उन्हें ठंडा रखता है और उत्पाद को सुरक्षित बनाने के प्रयास की दिशा में कदम है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE